सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा हम नहीं गायेंगे
हम जो सारे जहाँ से अच्छा या तराना-ए-हिन्दी गाते हैं उस तराना को किसने लिखे थे ?
उस तराना को लिखे थे मुहम्मद इक़बाल जी ने ।
अब पता करते हैं कि मुहम्मद इक़बाल जी कोन थे , मुहम्मद इक़बाल जी वो पहले थे जो भारत के विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले उठाये थे।।
२९ दिसंबर,१९३० में इन्हीं के नेतृत्व में मुस्लिम लीग ने सबसे पहले भारत के विभाजन के माँग उठाया थे।
इसके बाद इन्होंने जिन्ना को भी मुस्लिम लीग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और उनके साथ पाकिस्तान की स्थापना के लिए काम किया।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए "तराना-ए-मिली" (मुस्लिम समुदाय के लिए गीत) लिखा, जिसके बोल- "चीन-ओ-अरब हमारा, हिन्दोस्तां हमारा ; मुस्लिम है वतन है, सारा जहाँ हमारा..." ।।
आज मैं आप लोगों के सामने इस बात को इस लिए रख रहा हूं क्योंकि , हम (हिन्दू) हर वक्त से ही सेकुलर और देश भक्त रहें हैं । हम तो हर वक्त से ही भाई भाई के तरह से रहना चाहते थे। पर हमको मिला किया ? भारत की विभाजन ।।
सेकुलरिज्म के भूत को दिमाग से बाहर निकल कर अब देश के बारे में सोचना चाहिए।।
हमें ओर विभाजन नहीं चाहिए ।।
- धीमान कूड़ि
Comments
Post a Comment