मैं चौकीदार हूं
हां मैं चौकीदार हूं,
देश हित में जागने वाला में हूं।
देश हित में अपने आप को समर्पित करने वाला,
मैं चौकीदार हूं।।
मैं किसी का भक्त नहीं,
मैं किसी का साथ नहीं।
में हूं मां भारती के पुत्र।
मां भारती पर ना आने देंगे आंच कभी ।।
मैं सत्य हूं,
मैं इस देश का सेवक हूं।
देश को बेचने वालों पर मैं फ्रहार हूं।।
हां मैं चौकीदार हूं।।
मैं मुमकिन हूं,
देश के दुश्मनों का काल हूं।
देश के गद्दारों का भय हूं,
हां मैं चौकीदार हूं।।
देश को ना कभी लुटने देंगे।
ना देश को कभी झूकने देंगे।
इस बात को रखने वाला में चौकीदार हूं।।
- धीमान
Comments
Post a Comment